
संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है.. शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी.. हत्या के बाद आरोपी भतीजे ने सबूत छुपाने के लिए चाचा के शव को गांव के ही खेत में जमीन में दफना दिया..
मामले की जानकारी मिलते ही रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है.. पुलिस ने शव को जमीन से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.. वहीं आरोपी भतीजे की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है..

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी और मृतक के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था, जो शराब के नशे में हत्या की वारदात तक पहुँच गया.. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है..
