संजय गुप्ता/बलरामपुर@ शिक्षा देने वाले गुरु को समाज में माता-पिता के समान दर्जा दिया जाता है, लेकिन बलरामपुर जिले से एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है.. प्राथमिक शाला कंजिया के प्रधान पाठक हेरालुयस ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके पैर में गंभीर चोट आ गई और फैक्चर हो गया..
बताया जा रहा है कि बच्ची कक्षा में सहपाठी से बातचीत कर रही थी, जिससे नाराज होकर प्रधान पाठक ने उसे डंडे से पीट दिया.. पिटाई के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई.. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पिछले तीन दिनों से उसका उपचार जारी है..

इस घटना से ग्रामीणों और अभिभावकों में गुस्सा है.. उनका कहना है कि जहां बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और संस्कार देने का काम होना चाहिए, वहीं शिक्षकों द्वारा इस तरह की हिंसा बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना रही है..

फिलहाल परिजन मामले की शिकायत शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन से करने की तैयारी में हैं वहीं, इस पूरे मामले ने विद्यालय में शिक्षा के माहौल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं..