EXCLUSIVE
---Advertisement---

ध्वज संहिता का उल्लंघन, समिति प्रबंधक पर लापरवाही का लगा आरोप..

On: Tuesday, August 19, 2025 4:28 PM
---Advertisement---

संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले के ग्राम सेवारी स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन सामने आया है..

जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समिति प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था.. नियम के मुताबिक ध्वज को 15 अगस्त की शाम सूर्यास्त से पहले उतारना अनिवार्य है, लेकिन यहां ध्वज को रातभर प्रांगण में फहराए रखा गया..

बताया गया कि ध्वज को अगले दिन 16 अगस्त की सुबह लगभग 10 बजे उतारा गया.. यह कृत्य राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ध्वज को केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जा सकता है..

वहां के दर्जनों ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.. उनका कहना है कि भविष्य में इस प्रकार की भूल राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को ठेस पहुंचा सकती है.. उन्होंने प्रशासन से जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है साथ ही कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा है..

लोगों का कहना है कि समय रहते यदि जिम्मेदार अधिकारी सतर्क रहते तो ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती.. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है ?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!