संजय गुप्ता/रायपुर@ छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कथित शराब घोटाले मामले में आज बड़ा घटनाक्रम हुआ.. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अदालत में पेश किया गया.. इस दौरान खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अदालत में मौजूद रहे..

सूत्रों के मुताबिक, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) चैतन्य बघेल की आगे की रिमांड की मांग कर सकती है.. फिलहाल चैतन्य बघेल लगभग एक महीने से न्यायिक हिरासत में हैं.. अदालत में पेशी के बाद आगे की कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं..

यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति और सत्ता गलियारों में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है..