संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले के मुख्यालय में अब प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी.. इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 25 करोड़ रुपए की लागत से भवन निर्माण की मंजूरी दी है.. यह मंजूरी आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर मिली है…
मंत्री नेताम ने बताया कि इस विद्यालय के शुरू होने से अंचल के आदिवासी परिवारों के होनहार बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। प्रयास विद्यालयों में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है..
उन्होंने कहा कि बलरामपुर आदिवासी बहुल जिला है और इस विद्यालय से यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का बेहतर अवसर मिलेगा.. साथ ही इस संस्था का लाभ केवल जनजातीय ही नहीं बल्कि अन्य वर्गों के प्रतिभाशाली छात्रों को भी मिलेगा..
स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रयास विद्यालय की स्थापना से जिले के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा और बच्चों के लिए बड़े सपने साकार करने का रास्ता खुलेगा..