संजय गुप्ता/बलरामपुर@ पुलिस मुख्यालय रायपुर अटल नगर रायपुर के आदेश पर जिले को 15 हल्के चारपहिया वाहन आवंटित किए गए.. इन वाहनों को 14 थाना एवं चौकी प्रभारियों को हरी झंडी दिखाकर सौंपा गया..
वाहनों के वितरण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, उप निरीक्षक संतोष प्रसाद (एम.टी.), सहायक उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह सहित जिले के थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे..

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवीन बोलेरो वाहनों के मिलने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था संचालन और अधिक सुदृढ़ होगी विभागीय कसावट, थाना कार्यों में सहूलियत तथा ड्यूटी के दौरान सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन वाहनों का उपयोग किया जाएगा..
इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों एवं वाहन चालकों को आवश्यक निर्देश भी दिए.. नई गाड़ियों के मिलने से पुलिसिंग कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है..