संजय गुप्ता/बलरामपुर@ 23 अगस्त 2025: रामचन्द्रपुर के ग्राम विजयनगर में एक दबंग व्यक्ति पर वन क्षेत्र की लगभग 15 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है.. स्थानीय ग्रामीणों ने वन मण्डलाधिकारी को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.. ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमणकारी ने न केवल वन भूमि पर कब्जा किया, बल्कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों को बार-बार काटकर नष्ट कर दिया है..

ज्ञापन के अनुसार, विजयनगर के वन कंपार्टमेंट क्रमांक पी-490 में उक्त व्यक्ति ने पहले कच्चा मकान बनाया और बाद में उसे पक्के मकान में तब्दील कर दिया.. इसके साथ ही वह वन क्षेत्र में लगे पेड़ों, बांस और जंगली झाड़ियों को बेरहमी से काट रहा है.. ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमणकारी का हौसला इतना बुलंद है कि वह वन विभाग द्वारा किए गए पौधरोपण को भी नष्ट कर दोबारा कब्जा कर लेता है..
ग्रामीणों की मांग: तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि उक्त वन भूमि से अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए और वहां निर्मित मकान को ध्वस्त कर वन रोपणी की जाए, ताकि वन क्षेत्र सुरक्षित और संरक्षित रहे.. उन्होंने बताया कि समीपवर्ती ग्राम चुमरा में वन विभाग ने पहले इसी तरह के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसके आधार पर वे विजयनगर में भी सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं..

देखादेखी बढ़ रहा अतिक्रमण, वनों का अस्तित्व खतरे में: ग्रामीणों ने चिंता जताई कि उक्त दबंग व्यक्ति पर कार्रवाई न होने से अन्य लोग भी देखादेखी वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे वनों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है.. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि अन्य लोगों को सबक मिले और वन क्षेत्र की रक्षा हो सके.. ग्रामीणों ने वन मण्डलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उनके आवेदन पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.. वन विभाग की प्रतिक्रिया का इंतजार इस मामले में वन विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि वन मण्डलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के बाद वे जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और प्रशासन के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हैं..