EXCLUSIVE
---Advertisement---

भैयाथान में नशा मुक्ति व साइबर जागरूकता रैली, 300 से अधिक बच्चों ने दिया संदेश..

On: Sunday, August 24, 2025 6:28 PM
---Advertisement---


संजय गुप्ता/भैयाथान_सूरजपुर@ जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत सिरसी हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण से भव्य रैली निकाली गई.. इस रैली में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और पुलिस स्टाफ ने भाग लिया..

रैली की अगुवाई बसदेई चौकी प्रभारी योगेन्द्र जयसवाल एवं उनकी टीम ने की, वहीं स्कूल प्राचार्य नसीम अंसारी का विशेष सहयोग रहा.. हाथों में तख्तियां और बैनर लिए बच्चों ने मुख्य मार्गों पर “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “नशा है मौत की डगर” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया..

साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों की दी गई सीख

पुलिस स्टाफ और शिक्षकों ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के साथ-साथ साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी.. उन्हें समझाया गया कि मोबाइल पर आने वाला ओटीपी किसी के साथ साझा न करें, इंटरनेट का सतर्कता से उपयोग करें.. साथ ही यातायात नियमों का पालन, हेलमेट-सीट बेल्ट का उपयोग और नाबालिग अवस्था में वाहन न चलाने की सलाह दी गई..

जिलेभर में अभियान जारी

एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में जागरूकता रैलियाँ, गोष्ठियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं.. पुलिस प्रशासन का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे, साइबर अपराध एवं यातायात उल्लंघन जैसी बुराइयों से दूर रखकर सुरक्षित व स्वस्थ भविष्य की ओर प्रेरित करना है..


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!