संजय गुप्ता/बलरामपुर@ छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत बलरामपुर जिले के बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में मेगा हेल्थ कैम्प एवं महिलाओं का तीजा–पोरा उत्सव हर्षोल्लास और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ.. इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं और छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला..
मेगा हेल्थ कैम्प में जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया.. रक्तचाप, शुगर, महिला एवं बाल स्वास्थ्य समेत अन्य बीमारियों की जांच कर तत्काल परामर्श और दवाइयाँ प्रदान की गई..
तीजा–पोरा पर्व के अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शनी, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया.. ठेठरी–खुरमी, फरा, गुलगुला और अरसा जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की झलक ने लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक गीत–संगीत और नृत्य ने वातावरण को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया..

मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है.. इन वर्षों में राज्य ने हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं.. उन्होंने तीजा पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी महिलाओं को शुभकामनाएँ दीं..
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि बलरामपुर जिले ने स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि कुपोषण उन्मूलन के लिए घर के पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता दें और बच्चों को स्वस्थ आहार दें..
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामणि निकुंज ने आयोजन को रजत जयंती वर्ष का गर्वपूर्ण अवसर बताते हुए सभी को शुभकामनाएँ दीं..
महिलाओं ने सामूहिक गीत–नृत्य प्रस्तुत कर तीजा पर्व का उल्लास साझा किया और “स्वस्थ तन, समृद्ध संस्कृति और सशक्त समाज” का संदेश दिया..