संजय गुप्ता/रामानुजगंज@ बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..
पुलिस के अनुसार आरोपी रामविचार भुइयां (19 वर्ष) पिता संतोष भुइयां, निवासी ग्राम चूतरू थाना रंका, जिला गढ़वा (झारखंड) ने 4 फरवरी 2025 को पीड़िता को नदी में नहाने के दौरान बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया था.. घटना के बाद आरोपी ने नाबालिग को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी और फिर काम करने दूसरे राज्य चला गया..
आरोपी की करतूत से पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसकी जानकारी परिवार को भी नहीं थी.. हाल ही में 24 अगस्त को आरोपी अपने गांव लौटा और पीड़िता से मिलने पहुंचा, जहां परिजनों ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया.. पकड़ने की कोशिश पर वह मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला.. इसके बाद परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी..
पीड़िता के बयान और परिजनों की शिकायत पर थाना रामानुजगंज में आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)(ड), 65(1), 351(3)bns तथा लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की धारा 4(2), 6 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
