संजय गुप्ता/जगदलपुर@ छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.. राज्य के कई जिलों में सड़क और पुल-पुलियों को भारी नुकसान पहुंचा है.. विशेषकर दक्षिण बस्तर के जिलों में इंफ्रास्ट्रक्चर को गंभीर क्षति हुई है..
इंद्रावती नदी में डूबने से लापता हुईं दो छात्राओं का अब तक पता नहीं चल सका है वहीं, जगदलपुर से लगे दरभा घाटी के पास बह गई कार में सवार चार लोगों के शवों को आज नदी से बाहर निकाल लिया गया.. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है..
प्रशासन ने हालात को देखते हुए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.. प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर बनाए गए हैं और नदी-नालों के किनारे पुलिस व बचाव दल को सतर्क तैनात किया गया है..
लगातार हो रही बारिश से अब भी कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा हुआ है.. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है..