
संजय गुप्ता/कुसमी_बलरामपुर@ बलरामपुर जिले में स्थापित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुसमी में कार्यरत अतिथि शिक्षक (संगीत) अभिषेक मिश्रा पर छात्राओं से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है.. विद्यालय प्राचार्य रामाधार सिंह ने आरोपी के खिलाफ थाना कुसमी में लिखित आवेदन दिया था..
आवेदन के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 74 बीएनएस एवं 7,8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.. विवेचना के दौरान यह प्रमाणित हुआ कि आरोपी ने विद्यालय परिसर में अध्ययनरत नाबालिग छात्राओं से अनुचित व्यवहार और छेड़खानी की है..
पुलिस ने आरोपी अभिषेक मिश्रा (34 वर्ष), निवासी केदारपुर मट्ठी रोड, अंबिकापुर को 28 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) रामानुजगंज में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया..