संजय गुप्ता/बलरामपुर@ कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.. इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चनान नदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त किए हैं..
जब्त सभी ट्रैक्टरों को बलरामपुर थाना सुपुर्द किया गया है.. कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रवि भोजवानी, इस कार्यवाही के बाद ट्रेक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया है.. इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार, पटवारी सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही.. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी..