EXCLUSIVE
---Advertisement---

महावीर गंज में नर हाथी की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों में भय और वन विभाग अलर्ट, हाथी के पीएम के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट..

On: Sunday, September 7, 2025 10:57 AM
---Advertisement---


संजय गुप्ता/रामानुजगंज@ रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीर गंज में बीती रात करीब 9 बजे एक नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.. घटना की सूचना मिलते ही देर रात डीएफओ आलोक वाजपेई, रेंजर निखिल सक्सेना और एसडीएम आनंद नेताम मौके पर पहुँचे.. फिलहाल हाथी की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है..

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मृत हाथी वाड्रफनगर क्षेत्र के रजखेता से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया था.. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हाथी की निगरानी कर रही थी.. दिनभर हाथी बसकटिया जंगल सहित आसपास के क्षेत्र में देखा गया.. इसी बीच रात लगभग 9 बजे महावीर गंज में रामबरन कोडाकू के घर के सामने उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई..

हाथी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए.. सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने हाथी के चारों ओर घेराव कर दिया है..

रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.. उन्होंने कहा कि हाथी के क्षेत्र में प्रवेश करते ही वन विभाग की टीम सतर्क होकर निगरानी कर रही थी..

घटना से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है.. वन विभाग ने लोगों से सुरक्षा बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है.. पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुँचकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है..

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!