
संजय गुप्ता/बलरामपुर@ आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, रघुनाथ नगर में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है.. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को टंकी का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है.. बताया जा रहा है कि यह पानी इतना दूषित है कि बच्चों में बीमारी फैलने लगी है..
शिक्षकों के बताएं अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 50 बच्चों को पीलिया जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.. बच्चों ने कई बार स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है..
गंदा पानी पीने से बच्चे डर रहे हैं और अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है.. स्थानीय लोग स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं.. स्वास्थ्य विभाग से भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके..
यह मामला शिक्षा व्यवस्था में व्यवस्थागत खामियों और जिम्मेदारी की अनदेखी को उजागर करता है.. प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह तत्काल कदम उठाकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा..