EXCLUSIVE
---Advertisement---

बलरामपुर में प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का निरीक्षण, कुपोषण पर जताई चिंता..

On: Monday, September 15, 2025 12:09 AM
---Advertisement---


संजय गुप्ता/बलरामपुर@ छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुँचीं.. इस दौरान उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर, वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.. निरीक्षण में केंद्रों की व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं..

इसके बाद मंत्री ने कलेक्टर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की.. उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति को समय पर लाभ पहुँच सके.. साथ ही उन्होंने विशेष रूप से महिला एवं बाल विकास से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि जिले में कुपोषण की दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है.. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत प्रभावी कदम उठाने और ठोस कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दिए..

मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगली समीक्षा तक कुपोषण की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और सरकार निरंतर प्रयासरत है..


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!