
संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले की पुलिस लाइन से एक बड़ी घटना सामने आई है.. पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक संजीव भगत की पत्नी ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.. घटना से पूरे पुलिस महकमे और जिले में हड़कंप मच गया..
कोतवाली प्रभारी भापेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि मृतका ने अज्ञात कारणों से यह कदम उठाया.. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मृतका बीमारी से परेशान चल रही थी.. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया..
थाना प्रभारी ने मृतका के संबंध में बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है मामले में मर्ग कायम कर विवेचन किया जा रहा है..
इस घटना से पुलिस परिवार में शोक का माहौल व्याप्त है,,