संजय गुप्ता/सनवाल@ जिले के सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम टुकूपाथर पांगन नदी किनारे 18 सितंबर को मिली युवती की संदिग्ध लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.. यह हत्या मृतिका के प्रेमी शिवनारायण सिंह (24 वर्ष) निवासी तेन्दुवल, थाना बभनी जिला सोनभद्र (उ.प्र.) ने ही की थी..
पुलिस जांच में सामने आया कि 17 सितंबर की रात शराब के नशे में प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद हुआ.. गुस्से में आरोपी ने स्टाल से युवती का गला घोंट दिया.. बेहोश होने पर आरोपी उसे नदी किनारे ले गया और मौत की पुष्टि के बाद मोबाइल व सिम को छिपाकर मौके से फरार हो गया..
मामले में थाना सनावल पुलिस और साइबर सेल की टीम ने साक्ष्य जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.. उसके पास से मृतिका का मोबाइल और खेत से बरामद सिम भी जब्त किया गया है.. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी वाड्रफनगर व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में गठित टीम ने महज तीन दिनों में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी..