संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले के शहर के नगर पालिका बस स्टैंड परिसर में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया.. अज्ञात चोरों ने यहां खड़ी चार गुमटी/ठेलों के ताले तोड़ दिए और उनमें रखा सामान गायब कर दिया.. चोरी की इस घटना से आसपास के दुकानदारों और आम लोगों में दहशत का माहौल है..
जानकारी के अनुसार, चोरों ने दो फल की गुमटी और दो अन्य दुकानों को निशाना बनाया.. सुबह जब दुकान संचालक पहुंचे तो ताले टूटे हुए और सामान गायब मिला.. चोरी की इस वारदातों से नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं..
बस स्टैंड जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान लग रहे हैं.. पीड़ित दुकानदारों ने घटना की जानकारी तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को दी..
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है..
इस घटना ने एक बार फिर से बलरामपुर नगर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, जहां चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं..