EXCLUSIVE
---Advertisement---

जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण ठंड ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए हैं..

On: Wednesday, November 19, 2025 5:28 PM
---Advertisement---

संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण ठंड ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए हैं.. हाड़ कंपा देने वाली ठिठुरन ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.. आपको बता दें कि बलरामपुर का अधिकांश क्षेत्र सुदूर वनांचल से घिरा हुआ है, जिसके कारण यहां बाकी इलाकों की तुलना में अधिक ठंड महसूस की जाती है.. खासकर सेमरसोत जंगल की वजह से तापमान और भी नीचे चला जाता है.. ऐसे मौसम में जहां अलाव जलाने की व्यवस्था ज़रूरी होती है, वहीं इस वर्ष अब तक नगरपालिका द्वारा मुख्यालय क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.. बस स्टैंड जैसे यात्री ठहराव स्थलों पर लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं.. हर साल इसी समय अलाव जलाकर लोगों को राहत दी जाती थी, लेकिन इस बार नगर पालिका की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है..

नगरपालिका का अमला अभी तक सक्रिय नज़र नहीं आ रहा, जिससे आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.. समाचार प्रकाशन के बाद अब उम्मीद है जिम्मेदार तत्काल संज्ञान लेगा और इस कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेगा..

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!