Gochar land scam: ग्राम कमलपुर (तहसील लटोरी) में शासकीय गोचर भूमि की अवैध बिक्री का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है।
सूरजपुर। Gochar land scam: जिले के ग्राम कमलपुर (तहसील लटोरी) में शासकीय गोचर भूमि की अवैध बिक्री का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। आरोप है कि इस घोटाले में भू-माफिया और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है, जिन्होंने सरकारी जमीन को गैरकानूनी तरीके से बेच डाला।
शिकायतकर्ता शुभम अग्रवाल ने खोली पोल
इस घोटाले की शिकायत स्थानीय निवासी शुभम अग्रवाल ने की है। उन्होंने जिला कलेक्टर को सौंपी शिकायत में पटवारी अलीशा खान और तहसीलदार लटोरी की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शुभम के अनुसार, ग्राम कमलपुर की खसरा नंबर 1, रकबा 19.16 हेक्टेयर की गोचर भूमि को बिना कलेक्टर की अनुमति के निजी व्यक्ति को बेच दिया गया। भूमि वर्ष 2000 के आसपास भूमिहीन परिवारों को पट्टे पर दी गई थी।
बताया गया कि छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 165 (1), (7), (9), और (10) का उल्लंघन करते हुए यह जमीन पहले अंकित दुबे के नाम हस्तांतरित की गई, जिसे बाद में पुनः बेच दिया गया। यह भूमि सामुदायिक पशु चरागाह के लिए आरक्षित थी।