संजय गुप्ता/रामानुजगंज@ जिले के रामानुजगंज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.. कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के प्राचार्य बागर साय पर चौथी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है..
सूत्रों के अनुसार, 9 वर्षीय छात्र खेलते समय अपना बॉल लेने कन्या स्कूल परिसर में गया था.. इसी दौरान वहां मौजूद प्राचार्य ने बिना कुछ पूछे उसे थप्पड़ों से पिटाई कर दी.. आरोप है कि पिटाई इतनी निर्दयी थी कि छात्र के कान से खून निकलने लगा..
डर और सहम जाने के कारण मासूम ने घटना की जानकारी उस वक्त किसी को नहीं दी.. अगले दिन तेज बुखार और सिरदर्द होने पर जब मां ने वजह पूछी तो उसने पूरा सच बताया.. इसके बाद परिजन तत्काल थाने पहुंचे और प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई..
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.. घायल छात्र को पहले रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सीटी स्कैन कराने की सलाह दी..
इस घटना से परिजनों ने आक्रोश फैल गया है.. लोग सवाल उठा रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा का जिम्मा संभालने वाले शिक्षक यदि इस तरह की हिंसा करेंगे तो मासूमों का भविष्य कौन सुरक्षित करेगा?