संजय गुप्ता/बलरामपुर@ लूती बांध टूटने की त्रासदी में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.. शनिवार दोपहर लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच हादसे में लापता एक और व्यक्ति का शव धान के खेत से बरामद हुआ..
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जीतन सिंह पिता बन्धारी सिंह (उम्र 52 वर्ष) के रूप में हुई है.. उनका शव बांध से करीब 1 किलोमीटर दूर रामवृक्ष राम के खेत में मिला.. खेत के पास रहने वाली एक महिला ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी..
सूचना मिलते ही तातापानी चौकी प्रभारी राम नगीना यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई शुरू की..
गौरतलब है कि 3 सितम्बर की देर रात लूती बांध टूटने से भीषण त्रासदी हुई थी, जिसमें अब तक कुल 6 शव बरामद हो चुके हैं.. अभी भी 1 लापता व्यक्ति की तलाश जारी है..
एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।