EXCLUSIVE
---Advertisement---

कांग्रेस नेता ने एनएच के EE से कहा- काम कराओ, वरना इतने जूते मारेंगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे

On: Monday, August 11, 2025 10:44 AM
---Advertisement---

अंबिकापुर। बारिश से पूर्व सडक़ों की मरम्मत नहीं होने से शहर सहित एनएच की सडक़ों की हालत बद्तर हो गई है। इसे लेकर मंगलवार की दोपहर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी व यूथ कांग्रेस ने कटनी-गुमला एनएच 43 पर (Congress protest for road) शहर के भारत माता चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम विष्णुदेव साय, महापौर मंजूषा भगत समेत विधायकों का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे एनएच के ईई पर एक कांग्रेस नेता भडक़ गए और कहा कि इसे पकडक़र रखो। उन्होंने कहा कि काम कराओ, वरना इतने जूते मारेंगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे।

एनएच-43 समेत शहर व शहर से निकलने वाली अन्य मार्गों की बदहाली को लेकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने भारत माता चौक के पास चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन (Congress protest for road) किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार व निगम की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रदर्शन के दौरान एनएच के ईई रामधार तामरे मौके पर पहुंचे थे। जब कांग्रेस पदाधिकारियों में शामिल जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, पीसीसी सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने उनसे सडक़ को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि सडक़ के गड्ढे भरे गए थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से फिर से गड्ढे हो गए।

उन्होंने रविवार तक सडक़ की मरम्मत कराने की बात कही। वहीं फंड की कमी का भी रोना रोया। इस पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय अग्रवाल भडक़ गए और कहा कि जब तक काम (Congress protest for road) शुरु न हो जाए, इसे पकडक़र रखो। उन्होंने कहा कि काम शुरु कराओ, वरना इतने जूते मारेंगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे।

Congress protest for road: अतिक्रमण से सड़क पर भर रहा पानी

ईई ने यह भी कहा कि लोगों द्वारा सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किए जाने की वजह से भी सड़क पर पानी भर रहा है। इधर कांग्रेसी नेताओं ने जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!