संजय गुप्ता/बलरामपुर@ छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल सोनी के निर्देश एवं प्रदेश महासचिव श्री प्रकाश गोलछा के आवाहन पर आज शाम 7 बजे सर्राफा एसोसिएशन बलरामपुर की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्री राजेश सोनी (राजेश ज्वेलर्स) ने की.. बैठक में संगठन के गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए गए। चुनाव में श्री रोशन लाल मणि (संचालक, सुनीता ज्वेलर्स) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया..
नव निर्वाचित अध्यक्ष रोशन लाल मणि की सहमति एवं अन्य सदस्य गणों के अनुमोदन से कार्यकारिणी का गठन किया गया.. कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की गई—
- संरक्षक मंडल : श्री अजय सोनी, श्री रामचंद्र सोनी, श्री दीपक कुमार
- उपाध्यक्ष : श्री रंजन सोनी
- सचिव : श्री ओम प्रकाश सोनी
- कोषाध्यक्ष : श्री प्रवीण सोनी
- सहसचिव : श्री श्रावण सोनी
- मीडिया प्रभारी : श्री विवेक सोनी
- सह मीडिया प्रभारी : श्री पीयूष सोनी
बैठक में श्री राजेश सोनी (मां संतोषी ज्वेलर्स, रामानुजगंज), श्री रतन सोनी (रामानुजगंज), श्री कौशिक सोनी, श्री संजय सोनी, श्री अजय सोनी, श्री दीपक कुमार, श्री विजय सोनी, श्री गंगा सोनी, श्री सुभाष सोनी, श्री देबाशीष माना, श्री राजू सोनी सहित बलरामपुर ब्लॉक के सभी स्थायी और अस्थायी सर्राफा व्यवसायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह संगठन क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायियों को एकजुट कर उनके हितों के संरक्षण, व्यापारिक विकास और सहयोग बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगा। बैठक में सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।