संजय गुप्ता/सामरी@ जिले के समरी थाना क्षेत्र के इदरीपाठ गांव में रविवार को पुलिस ने उस समय बड़ी कार्रवाई की जब गांव में गुपचुप तरीके से चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था.. ग्रामीणों की शिकायत पर दबिश देते हुए पुलिस ने सभा को बीच में ही रोक दिया..
जानकारी के अनुसार, इस तथाकथित चंगाई सभा में लगभग 30 महिलाएं और 35 पुरुष मौजूद थे.. पुलिस को मौके पर कई लोग धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया करते मिले साथ ही इनके पास से ढोल, मंजीरा, डफली जैसे कई वाद्य यंत्र बरामद किए हैं.. फिलहाल पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है..

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में लंबे समय से धर्मांतरण का खेल तेज़ी से चल रहा है और बार-बार शिकायतों के बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी..
विदित हो कि बलरामपुर जिले के दूरदराज़ इलाकों में धर्मांतरण की गतिविधियों को लेकर पहले भी पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद यह नेटवर्क जड़ें जमाने से बाज नहीं आ रहा..
