EXCLUSIVE
---Advertisement---

84 स्कूली बच्चों को खिला दिया कुत्ते का जूठा मध्याह्न भोजन, प्रभारी प्रधान पाठक और शिक्षक को मिली ये सजा, 3 शिक्षकों का रोका गया इंक्रीमेंट

On: Monday, August 11, 2025 11:43 AM
---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत एक मिडिल स्कूल में अध्ययनरत 84 बच्चों को 28 जुलाई को कुत्ते द्वारा जूठा (Dogs contaminated food) किया गया मध्याह्न भोजन परोसा गया था। वहीं सभी बच्चों को एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगवाया गया था। मामले की शिकायत जब कलेक्टर दीपक सोनी तक पहुंची तो जांच के दौरान वहां पदस्थ शिक्षकों ने मामले को छिपाया था। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 3 शिक्षकों का एक-एक इंक्रीमेंट रोकने का आदेश जारी किया गया है।

दरअसल 28 जुलाई को लच्छनपुर शासकीय मिडिल स्कूल में रसोइए ने मध्याह्न भोजन बनाया था। देखरेख में लापरवाही के कारण आवारा कुत्ते ने भोजन में बनी सब्जी को खा (Dogs contaminated food) लिया था। कुत्ते द्वारा भोजन जूठा करने की बात प्रभारी प्रधान पाठक समेत वहां पदस्थ अन्य शिक्षकों के संज्ञान में थी।

इसके बाद भी स्कूल में उपस्थित 84 बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन परोसा गया था। यही नहीं, सभी बच्चों को गुपचुप तरीके से सभी बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी लगवाया गया। मामले की शिकायत पर जांच की गई।

फिर कलेक्टर के प्रस्ताव पर प्रथमदृष्टया प्रभारी प्रधान पाठक नेतराम गिरी और शिक्षक एलबी वेदप्रकाश पटेल को दोषी पाते हुए संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

दोनों का कृत्य (Dogs contaminated food) कर्तव्य में घोर लापरवाही और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत माना गया।

Dogs contaminated food: 3 शिक्षकों की रोकी गई वेतन वृद्धि

निलंबित प्रधान पाठक और शिक्षक का मुख्यालय BEO कार्यालय सिमगा में नियत किया गया है। इसके अलावा मामले (Dogs contaminated food) और तथ्यों को छिपाने में सहयोग करने पर शिक्षक एलबी रविलाल साहू, नेमीचंद बघेल और नामप्यारी ध्रुव का एक वार्षिक वेतन असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!