EXCLUSIVE
---Advertisement---

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जीवाड़ा, चार अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज..

On: Sunday, August 24, 2025 2:34 PM
---Advertisement---


संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर फर्जी अंकसूची के आधार पर नियुक्ति का गंभीर मामला सामने आया है.. कलेक्टर बलरामपुर के निर्देश पर प्रभारी परियोजना अधिकारी बबली यादव ने थाना शंकरगढ़ में अस्माना, रीजवाना, प्रियंका यादव, और सुशीला सिंह सहित अन्य के खिलाफ संगठित आपराधिक षड्यंत्र और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट एफ.आई.आर.दर्ज करने का आवेदन प्रस्तुत किया है.. इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों में हड़कंप मच गया है..


शिकायत और जांच का विवरण !!

ग्राम जारगीम की श्रीमती गायत्री पति हेमंत कुमार ने कलेक्टर के समक्ष आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी अंकसूची के आधार पर नियुक्ति की शिकायत दर्ज की थी.. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया.. जांच दल ने आंगनबाड़ी केंद्रों-बहेराटोली, जारगीम, कटहरपारा, महुआडीह, धाजापाठ, कोठली, डूमरपानी, और बेलकोना-के रिक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच की..
जांच में पाया गया कि अस्माना पति समसेर आलम, ग्राम जारगीम, रीजवाना पति अमरुद्दीन, ग्राम महुआडीह प्रियंका यादव पति आशीष यादव, ग्राम कोठली, और सुशीला सिंह पति उमाशंकर, ग्राम बेलकोना ने अजीजी पब्लिक स्कूल, भगवतपुर/कुसमी की कक्षा 8वीं की फर्जी अंकसूची जमा की थी.. इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी नियुक्ति की गई.? जांच दल ने 20 अगस्त 2025 को अपने प्रतिवेदन में इसे संगठित आपराधिक षड्यंत्र करार दिया और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति की पुष्टि की..

ये हैं आरोपी !!
अस्माना, पति समसेर आलम, ग्राम जारगीम,
रीजवाना, पति अमरुद्दीन, ग्राम महुआडीह,
प्रियंका यादव, पति आशीष यादव, ग्राम कोठली,
सुशीला सिंह, पति उमाशंकर, ग्राम बेलकोना,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!