संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले के राजपुर खुटनपारा निवासी 72 वर्षीय मुद्रिका सोनी दोपहर 12 बजे अपने घर से बिना बताए निकले थे.. परिजन उन्हें शाम तक खोजते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा था.. परिजनों ने बताया कि उन्हें शाम 4:30 बजे तक राजपुर बस स्टैंड में देखा गया था..
इसी बीच पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने जानकारी दी कि झलरिया गांव के सरपंच ने सूचना दी कि जंगल में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है.. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और परिजनों तथा ग्रामवासियों को बुलाया गया.. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक को आखिरी बार शिवम बस में बैठते हुए देखा गया था.. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है..

मृतक मुद्रिका सोनी सोनार समाज के कर्मठ और जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति थे.. उनके निधन से सोनार समाज को काफी क्षति पहुँची है.. सूचना पर सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी सहित समाज के अनेक लोग मौके पर पहुँचे.. उनके निधन से नगर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है..
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.. मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है..