संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले के जिला संयुक्त कार्यालय में लगी लिफ्ट मशीन करीब महीने भर से बंद पड़ी थी.. लिफ्ट बंद रहने से विकलांग, बुजुर्ग और असहाय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.. उन्हें बड़ी मुश्किल से सीढ़ियों के सहारे दूसरी मंजिल तक जाना पड़ता था, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही थीं..

इस समस्या को “अचूक प्रहार” वेब पोर्टल न्यूज ने बड़ी प्राथमिकता से प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया.. खबर प्रकाशित होते ही मामला संज्ञान में लिया गया और संबंधित विभाग ने तत्काल लिफ्ट को शुरू कर दिया.. अब लोगों को राहत मिली है और उन्हें फिर से सहज तरीके से कार्यालय की सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है..

इस पर “अचूक प्रहार” के संपादक ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है.. साथ ही, प्रशासन ने भी जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है.. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि मीडिया की सकारात्मक भूमिका जनकल्याण में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है..