जिला पंचायत सीईओं ने सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं पंचायत सचिवों को लिखा पत्र..
अनुपस्थिति की स्थिति में रोजगार सहायक अथवा व्ही.एल.ई. की उपस्थिति सुनिश्चित हो..
संजय गुप्ता/बलरामपुर@ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत CEO नयनतारा सिंह तोमर ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के नाम एक परिपत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर अनिवार्य रूप से खोला जाना सुनिश्चित करने का आदेश दे दिया है..
जिला पंचायत द्वारा जारी आज के आदेश में सीईओ ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन प्रतिदिन कार्यालयीन समय प्रातः दस बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक अनिवार्य रूप से खोला जाए तथा कार्यालयीन कार्यों का सम्पादन किया जाए..
अनुपस्थिति में विकल्प तैनात करें
श्रीमती तोमर ने अपने आदेश में कहा है कि जनपद पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक या अन्य परिस्थितियों में पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत से यदि बाहर जाना पड़े तो ऐसी स्थिति में पंचायत में कार्यरत अन्य पंचायत कर्मी जैसे रोजगार सहायक, व्ही एल ई पंचायत भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए..
दीवाल पर लिखकर बतावे
सीईओं ने यह भी कहा है कि जिन पंचायत सचिवों के पास दो या दो से अधिक ग्राम पंचायतों का प्रभार है वे अपने ग्राम पंचायत के सूचना पटल तथा बाहरी दीवाल पर पंचायत भवन में उपस्थिति दिवस का लेखन करावें एवं उसी के अनुसार ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति का सुनिश्चित कराएं.. उन्होने कहा है कि उक्त निदेर्शों का सभी ग्राम पंचायतों में कड़ाई से पालन किया जाए तथा जिला पंचायत कार्यालय को इससे अवगत कराया जाए..
विभाग की छवि धूमिल न होने दें
श्रीमती तोमर ने कहा है कि प्रायः सांसद की अध्यक्षता में होने वाली दिशा समिति की बैठक में समाचार पत्रों तथा अन्य माध्यमों से सचिवों के ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित नहीं रहने की सूचना मिलती रहती है जिसके कारण विभाग की छवि धूमिल होती है.. इसलिए कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित किया जाए..