संजय गुप्ता/रायपुर_बस्तर@ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. कार्यक्रम में कुल ₹52,000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे क्षेत्र के औद्योगिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी.. इसमें सबसे बड़ा योगदान एनएमडीसी का ₹43,000 करोड़ का निवेश है, जो खनिज क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन लाएगा..
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की घोषणाएँ हुईं, जिससे 2100 से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा.. स्वास्थ्य सेवाओं, रेल नेटवर्क, सड़क निर्माण और कौशल विकास योजनाओं में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है..

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के साथ साझेदारी बढ़ाकर बस्तर क्षेत्र को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाएगी.. उन्होंने निवेशकों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य में व्यवसाय के लिए अनुकूल वातावरण, बेहतर बुनियादी ढाँचा और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध है..
स्वास्थ्य क्षेत्र में नए अस्पतालों और उपकरणों की स्थापना की योजना बनाई गई है.. वहीं रेल और सड़क परियोजनाओं से दूरस्थ इलाकों को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी कौशल विकास योजनाओं के तहत स्थानीय युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्योगों से जोड़ा जाएगा..
इस कार्यक्रम को बस्तर के समावेशी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.. निवेश से न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं में भी सुधार होगा.. राज्य सरकार ने इन परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया है..