
संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने और यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस और परिवहन विभाग इन दिनों लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.. इसी कड़ी में शनिवार को सेमरसोत–प्रतापपुर मार्ग पर अटल चौक डावरा के पास संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया..
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा.पु.से) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हुई इस कार्यवाही के दौरान यात्री बस, ट्रैक्टर व भारी वाहनों की जांच की गई..
संयुक्त चेकिंग में नो-एंट्री उल्लंघन, सीट बेल्ट न लगाने, नियम तोड़ने, आदेशों की अवहेलना, रंगीन फिल्म लगाने और परमिट शर्तों के उल्लंघन जैसे कुल 35 मामलों में कार्रवाई की गई.. इनमें पुलिस विभाग ने 34 प्रकरणों से 44,200 रुपये और परिवहन विभाग ने 1 प्रकरण से 5,000 रुपये का ऑनलाइन चालान काटा.. इस तरह कुल 49,200 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया..
अभियान के दौरान 15 ट्रक चालकों पर नो-एंट्री उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए आगे ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है..
पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, जरूरी दस्तावेज साथ रखने और गुड सेमेरिटन (सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद) को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया..