EXCLUSIVE
---Advertisement---

बलरामपुर जिले के सर्व पत्रकार दल ने अनिश्चितकालीन बहिष्कार की घोषणा की..

On: Tuesday, September 9, 2025 7:07 PM
---Advertisement---



संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले के पत्रकारों ने जिला प्रशासन द्वारा समाचारों में सहयोग न करने तथा जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सम्मान न दिए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन बहिष्कार की घोषणा की है.. प्रेस क्लब के साथ- साथ अन्य सर्व पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज दिनांक 09.09.2025 से सभी जिला स्तर के कार्यक्रमों और जनसंपर्क से संबंधित खबरों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है..

पत्रकारों ने राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को संबोधित पत्र में कहा है कि जिले में कार्यरत 02 प्रेस क्लब जनहित से जुड़े मुद्दों सहित प्रशासन और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण खबरों को प्रकाशित कर रहे हैं.. लेकिन जिले की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि पत्रकारों को दूरस्थ क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तक आना पड़ता है, जिससे समय व आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.. इसके बावजूद प्रशासनिक अमले द्वारा खबरों को बनाने के बाद उचित अधिकारिक बयान नहीं दिया जा रहा.. यदि बयान दिया भी जाता है तो टी.एल. मीटिंग में सार्वजनिक रूप से काफी डाटा साझा किया जाता है, जिससे पत्रकारों को परेशानी होती है..

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन लगातार पत्रकारों की उपेक्षा कर रहा है.. पत्रकारों को प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए बुलाया नहीं जाता और न ही उनके सवालों का संतोषजनक जवाब मिलता है.. पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन जनहित के मुद्दों पर भी पारदर्शिता नहीं बरत रहा, जिससे जनता तक सही जानकारी पहुंचाने में कठिनाई हो रही है..

सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि जब तक जिला प्रशासन पत्रकारों के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित नहीं करता, तब तक सभी पत्रकार एकजुट होकर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों का विरोध करेंगे.. यह विरोध समाचार बहिष्कार से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार तक हो सकता है..

बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि प्रशासन शीघ्र संवाद के लिए आगे नहीं आता, तो चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.. पत्रकार संगठनों ने प्रशासन से आग्रह किया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका को नजरअंदाज करना बंद किया जाए और पारदर्शिता के साथ संवाद स्थापित किया जाए..

पत्र में यह भी कहा गया है कि जिला स्तरीय कार्यक्रमों में पत्रकारों को आमंत्रित कर सम्मान नहीं दिया जाता.. इसे गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी पत्रकारों ने अनिश्चितकालीन बहिष्कार का निर्णय लिया है..


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!