
संजय गुप्ता/अंबिकापुर@ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सरगुजा की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.. बैठक में व्यापारियों से जुड़े अनेक ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा की गई तथा व्यापार जगत के हित में कई ठोस निर्णय लिए गया..
बैठक का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिवाली पूर्व जीएसटी में बड़े संशोधन की घोषणा रही.. इस विषय पर गंभीर विचार-विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि कैट छत्तीसगढ़ के आह्वान पर सरगुजा के व्यापारी भी अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे, जिससे जीएसटी को और सरल, पारदर्शी एवं व्यापारी हितैषी बनाया जा सके.. सभी व्यापारियों से एक सप्ताह के भीतर अपने सुझाव कैट सरगुजा अध्यक्ष के पास जमा कराने का आह्वान किया गया.. इन सुझावों को संकलित कर कैट दिल्ली के माध्यम से वित्त मंत्री को भेजा जाएगा..

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि व्यापारियों को नए जीएसटी नंबर जारी करने हेतु शीघ्र ही विभागीय स्तर पर विशेष कैंप आयोजित करवाया जाएगा.. साथ ही 5, 10 और 20 रुपये के सिक्कों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बैंकों से मिलकर विशेष शिविर आयोजित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ…
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों और उपभोक्ताओं की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए बाजारों में सुगम पार्किंग व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया, ताकि बाजारों में यातायात सुचारू रहे और उपभोक्ता निर्बाध खरीदारी कर सकें..
बैठक में संगठनात्मक विस्तार पर भी गम्भीर विमर्श हुआ और सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि आगामी तीन माह में कैट सरगुजा की सदस्य संख्या को दोगुना किया जाएगा.. यह कदम व्यापारियों की सामूहिक शक्ति को और मजबूत करेगा तथा संगठन की आवाज़ को और सशक्त बनाएगा..
बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने संबोधित किया और संगठन की भावी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला.. उन्होंने कहा कि कैट सदैव व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा और उनके समस्याओं के समाधान हेतु समर्पित रहा है..
इस अवसर पर कैट प्रदेश मंत्री श्री अमीत अग्रवाल, कैट सरगुजा अध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल, महामंत्री श्री अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष श्री रंजय स्वर्णकार, श्री अभिषेक जायसवाल, श्री विनु जसवानी, श्री पंकज गुप्ता, मंत्री श्री राजु छाबड़ा, श्री गुलशन गुप्ता एवं संरक्षक श्री सुनिल अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे..