संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले के थाना कोरंधा क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.. आरोपी ने अपनी पत्नी की डंडे से हत्या कर शव को जंगल में दफनाया था..
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम हंसपुर निवासी हीरालाल कुजूर (45 वर्ष) ने 01 सितंबर को अपनी पत्नी कलावती के साथ जंगल जाने के दौरान आपसी विवाद में शराब के नशे में पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर दिया.. चोट लगने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.. इसके बाद आरोपी ने शव को वहीं जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया..
परिवार द्वारा महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.. पुलिस की तलाश के दौरान 04 सितंबर को हंसपुर हुटार जंगल में शव दफन अवस्था में मिला, जिसका सिर्फ एक हाथ दिखाई दे रहा था.. इसके बाद कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया और उसकी पहचान कलावती के रूप में हुई..
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर पर आई गंभीर चोट बताया गया.. पूछताछ में आरोपी पति ने अपराध स्वीकार किया..
थाना कोरंधा पुलिस ने अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 103, 238 BNS के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरालाल कुजूर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है..
क्या चाहेंगे मैं इस खबर का संक्षिप्त ब्रेकिंग संस्करण भी बना दूं, ताकि यह सोशल मीडिया या चैनल पर तुरंत चल सके?