संजय गुप्ता/मैनपाट@ जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र के असगवा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी.. जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात घरेलू विवाद को लेकर आरोपी बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां पर हमला कर दिया.. हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई..
घटना की सूचना मिलते ही मैनपाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.. वहीं आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है..
गांव में घटी इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत और भय का माहौल है..