संजय गुप्ता/राजपुर@ जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी बरियों पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..
मामला ग्राम ककना (खालपारा) का है, जहाँ आरोपी सीताराम पैकरा (35 वर्ष) ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी सुनीता पैकरा की गला घोंटकर हत्या कर दी.. पुलिस के अनुसार, घटना 27 अगस्त की रात करीब 12 बजे की है.. आरोपी ने पत्नी का गला प्लास्टिक की रस्सी से दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को उठाकर तालाब में फेंक दिया..
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को तालाब से बरामद किया गया.. डॉक्टर द्वारा की गई पीएम रिपोर्ट में सुनीता पैकरा की मौत गला घोंटने से होना पुष्टि हुई.. हत्या की वारदात को छिपाने के प्रयास में आरोपी ने शव को तालाब में डाल दिया था..
पुलिस ने आरोपी सीताराम पैकरा को गिरफ्तार कर धारा 103(1), 238 भा.दं.सं. के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया..
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा..