संजय गुप्ता/रामानुजगंज@ लघु वनोपज सहकारी समिति महावीरगंज के प्रबंधक अजय सिंह की संदिग्ध मौत को लेकर अब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.. मृतक के भाई विनय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है..
गौरतलब है कि 28 जुलाई की रात अजय सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर आई थी.. परिजनों के अनुसार, अजय सिंह दिनभर पूरी तरह स्वस्थ थे और रात करीब साढ़े 10 बजे गांव के एक युवक ने फोन कर सड़क हादसे की सूचना दी.. परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में अजय सिंह को पहले रामानुजगंज, फिर रायपुर और अंबिकापुर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई..
भाई विनय सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय सिंह के शरीर पर खरोंच तक के निशान नहीं थे, केवल सिर के दोनों ओर चोटें थीं.. उनका कहना है कि यह महज सड़क हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है.. उन्होंने बताया कि मृतक का कई लोगों से व्यावसायिक लेन-देन था और कई लोग बड़ी रकम के देनदार थे.. शक है कि इन्हीं कारणों से षड्यंत्र रचकर अजय सिंह की हत्या की गई है..
परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है..