संजय गुप्ता/बलरामपुर, सामरी@ बलरामपुर जिले के ग्राम राजेन्द्रपुर में अवैध मादक पदार्थ की खेती का मामला सामने आया है.. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मार कार्रवाई की.. जांच में ग्राम निवासी बिनोद नगेसिया के घर के पीछे स्थित बाड़ी में 12 नग गांजा के पौधे अवैध रूप से लगाए मिलने पर उन्हें जब्त कर लिया गया..
पूछताछ में आरोपी बिनोद नगेसिया ने गोलमोल जवाब दिया, लेकिन पुलिस ने घर की तलाशी लेने पर कुल 8.340 किलोग्राम गांजा बरामद किया.. बरामद मादक पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत 33,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के साथ प्र. आर. जयदीप सिंह, आर. आदित्य कुजुर और आर. अजय कुमार का सराहनीय योगदान रहा.. पुलिस टीम ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का संकल्प दोहराया..