संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले के थाना समलावल क्षेत्र के ग्राम तालकछेरपुर में ज़मीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है..
11 अगस्त को आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर शिकायतकर्ता व ग्रामीणों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी.. फरार आरोपियों को पुलिस ने 22 व 23 अगस्त को दबोच लिया..
गिरफ्तार आरोपियों में रामलखन गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, विकास बंद गुप्ता, सुनील गुप्ता, अंकित गुप्ता, अरविंद गुप्ता, मनोज गुप्ता और रामनारायण गुप्ता शामिल हैं..
पुलिस ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए को जेल भेज दिया है..