संजय गुप्ता/बलरामपुर@ आज बलरामपुर जिले के सर्किट हाउस में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने जीएसटी नीति में बदलाव को लेकर प्रेस वार्ता की और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा..
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बलरामपुर रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताया.. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयकर में छूट के बाद जीएसटी स्लैब का सरलीकरण और रेट में कमी से आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी तथा व्यापार और उद्योग को नई गति मिलेगी..
अनुराग सिंह देव ने कहा कि ‘एक राष्ट्र-एक टैक्स’ की दिशा में उठाया गया यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर सामान उपलब्ध कराएगा.. नवरात्रि से लागू होने वाले ये नए प्रावधान देश को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएंगे..
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले से जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार का आश्वासन दिया था और मात्र 20 दिन में जीएसटी में सुधार को मंजूरी दे दी..
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल बोर्ड अध्यक्ष, अनुराग सिंह देव
क्या कुछ क्या कहा अनुराग सिंह देव ने सुनिए..