संजय गुप्ता/कुसमी@ कुसमी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है.. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है..
घटना का विवरण
पीड़िता ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे वह बाथरूम करने घर से बाहर निकली थी.. उसी समय आरोपी बुधन राम पिता स्व. ठिर्रा राम, उम्र 34 वर्ष, निवासी सिविलदाग काटासारू, थाना कुसमी ने जबरन उसका हाथ पकड़कर पास ही गरना लोहार के बाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया..
पीड़िता ने लोकलज्जा के डर से उस समय शिकायत नहीं की थी, लेकिन 28 अगस्त को आरोपी द्वारा पुनः गाली-गलौज किए जाने पर उसने साहस जुटाकर 29 अगस्त को थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई..
पुलिस की कार्रवाई
रिपोर्ट पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 64, 296 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और अनुविभागीय अधिकारी (कुसमी) ईम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया..
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया.. जिसके बाद उसे 30 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया..
जांच दल का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि डाकेश्वर सिंह, प्र.आर. 206 श्यामलाल भगत, आर. 428 मनोज, आर. 701 देवचंद पैकरा, और चालक आर.1034 अनिल एक्का का सराहनीय योगदान रहा..