संजय गुप्ता/कुसमी@ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.. मामला थाना कुसमी अंतर्गत ग्राम झिरूटुल का है..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अर्जुन सोनवानी पिता प्रमोद सोनवानी (उम्र 18 वर्ष 6 माह) ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी.. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था..
मामले में अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 64(1), 69, 137(2) बी.एन.एस., 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई.. विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी अर्जुन सोनवानी को तत्काल हिरासत में लिया.. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.. जिसके बाद उसे 1 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया..