संजय गुप्ता/शंकरगढ़@ जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगांवा नाला के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई.. मृतकों में एक युवक और एक युवती शामिल हैं..
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.. बाइक में टोटल तीन लोग सवार थे जिसमें से एक को सामान्य चोटें आई है.. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए.. सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा..
फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है..