मौसम विभाग ने मंगलवार को रायपुर, जशपुर समेत 22 जिलों में थंडरस्टॉर्म का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की चाल इस बार थोड़ी धीमी हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, सिनॉप्टिक सिस्टम में हुए बदलाव की वजह से राज्य में अगले दो दिन तक मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि, कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जरूर बनी हुई है, लेकिन अधिकांश जिलों में गर्मी और उमस का असर बना रहेगा।
बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। जिससे गर्मी का असर और तेज़ होगा। विशेषकर मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान बढ़ सकता है।
जशपुर का भी अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को रायपुर, जशपुर समेत 22 जिलों में थंडरस्टॉर्म का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।