EXCLUSIVE
---Advertisement---

आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला: फर्जी अंकसूची बनाने वाले प्रिंसिपल समेत 4 गिरफ्तार, पहले ही जेल भेजी जा चुकी हैं 4 महिलाएं..

On: Tuesday, August 26, 2025 1:19 PM
---Advertisement---

संजय गुप्ता/शंकरगढ़@ बलरामपुर जिले के कुसमी-शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है.. पुलिस ने फर्जी 8वीं की अंकसूची तैयार कराने के मामले में अजीजी पब्लिक स्कूल के संचालक व प्रिंसिपल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.. इससे पहले फर्जी अंकसूची के आधार पर भर्ती हुई 4 महिलाओं को भी सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है..

कैसे खुला मामला?

दरअसल, वर्ष 2024-25 में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती को लेकर कुसमी परियोजना अधिकारी को गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.. कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित की, जिसमें खुलासा हुआ कि शंकरगढ़ के बेहराटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली और डूमरपानी बेलकोना केंद्रों में चयनित सहायिकाओं ने फर्जी 8वीं की मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल की..

अब तक हुई कार्रवाई

फर्जी मार्कशीट पर भर्ती हुई 4 महिलाएं – अरमाना पति शमशेर आलम, रिजवाना पति अमरुद्दीन, प्रियंका यादव पति आशीष यादव और सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह – पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजी जा चुकी हैं..

ताजा कार्रवाई में फर्जी अंकसूची तैयार कराने वाले चार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं..

गिरफ्तार आरोपी

  1. समसुद्दीन अंसारी पिता ज़कीरा अंसारी
  2. आबिद अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी
  3. उमाशंकर पैकरा पिता सिकुल पैकरा
  4. शिवनारायण रवि पिता भिखवा रवि

पुलिस ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और अब इस पूरे फर्जीवाड़े के अन्य पहलुओं की तफ्तीश जारी है..

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!