संजय गुप्ता/बलरामपुर@ बलरामपुर जिले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी और शराब तस्करी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है.. चांदो और रघुनाथनगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 5 मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया गया है तथा अवैध शराब की बड़ी खेप भी जब्त की गई है..

पशु तस्करी के दो मामले : 4 आरोपी गिरफ्तार,,
5 पशु मुक्त पहला मामला 16 अगस्त 2025 का है.. मुखबिर की सूचना पर चांदो थाना प्रभारी ग्राम नवाडीह पहुंचे, जहां परना मिंज नामक व्यक्ति एक बछिया को पीटते हुए झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहा था.. पुलिस ने घायल बछिया को बचाया और आरोपी परना मिंज को गिरफ्तार कर लिया..
दूसरा मामला 18 अगस्त 2025 को नवाडीह करचाडांड़ के पास सामने आया.. यहां पुलिस ने तीन और आरोपियों– हवरा, राजाराम और सुकरूद्दीन अंसारी–को गिरफ्तार किया.. ये आरोपी 2 बछिया और 2 गाय को मारते-पीटते हुए झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे थे.. सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है.. चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है..
शराब की तस्करी का मामला : आरोपी गिरफ्तार, 19.8 लीटर शराब जब्त,,

इधर रघुनाथनगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में पवन कुमार साहू (36) को गिरफ्तार किया है.. आरोपी के पास से 36 बोतल किंगफिशर बियर और 10 बोतल मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की जब्त की गई, जिसकी मात्रा 19 लीटर 800 मिली है.. पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से दबोचा..

मामले में पवन कुमार साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.. जांच में आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है..