संजय गुप्ता/बलरामपुर@ जिले के ग्राम पंचायत महावीरगंज में 5 सितंबर को आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कर्मा महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ.. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने आयोजन समिति की मांग पर आयोजन स्थल पर हैंडपंप खनन, देवगुड़ी चबूतरा और शेड निर्माण की घोषणा की थी.. उनकी इस घोषणा को प्रशासन ने मात्र 72 घंटे के भीतर अमल में लाकर हैंडपंप खनन का कार्य पूर्ण कर दिया, जो प्रशासनिक तत्परता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है..
इस त्वरित कार्रवाई से उत्साहित स्थानीय आदिवासी समाज ने कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि मंत्री द्वारा की गई घोषणा को इतनी तेजी से पूरा करना क्षेत्र के विकास और जनहित के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है.. उन्होंने कहा, “हम आदिवासी समाज की ओर से कैबिनेट मंत्री को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने अपनी घोषणा को 72 घंटे में साकार कर दिखाया..
इस उपलब्धि ने न केवल स्थानीय समुदाय में विश्वास को मजबूत किया है, बल्कि प्रशासन की कार्यकुशलता को भी रेखांकित किया है..