EXCLUSIVE
---Advertisement---

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली.. कलेक्टर एवं एसपी ने अग्रिम पंक्ति में रैली का किया नेतृत्व….

On: Thursday, August 14, 2025 10:29 AM
---Advertisement---

संजय गुप्ता/बलरामपुर@ आजादी के 79वें वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगे की शान में ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरों से हर आयु वर्ग के नागरिक इस अभियान में गर्व और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं.. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में बाईक तिरंगा रैली निकाली गई.. कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने स्वयं बाइक चलाकर अग्रिम पंक्ति में रैली का नेतृत्व किया.. जिसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना और यातायात के प्रति जागरूकता लाना है.. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट पहनकर स्वयं बाईक की सवारी करते हुए लोगों को सड़क पर सावधानी और नियमों के पालन का संदेश दिया.. रैली संयुक्त जिला कार्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्गों चांदो चौक, बस स्टैण्ड होते हुए वनमंडलाधिकारी कार्यालय के पास कार्यक्रम स्थल तक तक पहुंची.. जहां रैली के समापन में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया.. इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा बाईक रैली के माध्यम से देश प्रेम की भावना, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.. साथ ही इस दौरान नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया.. पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और आज बाईक रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.. उन्होंने कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन अवश्य करें.. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें.. रैली को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष व्यवस्था की थी.. यातायात पुलिस ने मुख्य मार्गों पर वैकल्पिक रूट बनाए, जिससे रैली के दौरान किसी प्रकार का जाम न लगे.. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी, ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके.. हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत गांव एवं शहरों में अभियान से जुड़ने सुबह से ही रैली की तैयारियां शुरू हो जाती है.. बच्चे, बुजुर्ग हाथों में तिरंगा लिए शामिल होने उत्सुकता से जुड़ रहे हैं। जो आने वाली पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश दे रही हैं.. साथ ही अभियान अंतर्गत बाजारों, व्यपारिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थलों में भी तिरंगा फहराकर अभियान में शामिल हो रहे है.. इसी क्रम में विकासखण्ड राजपुर में विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.. जिसमें जनप्रतिनिधियों, आमजनों, स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.. यात्रा के दौरान सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, नारे लगाए।   

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!